लॉकडाउन में मनाही के बावजूद समूह में नमाज पढ़ने के मामले में 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लॉकडाउन में मनाही के बावजूद समूह में नमाज पढ़ने के मामले में 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज 


देश में लॉकडाउन लागू होने के मद्देनजर पुलिस द्वारा समूह में इकट्टा न होने की दी गई चेतावनी के बावजूद सोनहा थाना क्षेत्र के खम्हरिया पश्चिम गांव में शुक्रवार को गांव के कई लोगों ने मस्जिद में एकजुट होकर नमाज अदा की। मस्जिद में भीड़ देख ग्रामीणों ने सूचना पुलिस चौकी प्रभारी असनहरा को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी असनहरा संतोष सिंह टीम के साथ खम्हरिया गांव पहुंच गए।


उन्होंने मस्जिद से गांव के ही दस लोगों तैयब अली, मो. जाबिर, अहमद अली, निजामुद्दीन, अब्दुल गनी,  नजीबुल्लाह, मसौव्वर, साबिर अली मो. अफजाल व तबारक अली को हिरासत में ले लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि पिछले शुक्रवार को ही क्षेत्र के सभी मस्जिदों के मौलाना व मौलवियों से जुमे की नमाज समूह में न पढ़ने के लिए अनुरोध के साथ ही चेतावनी भी दी गई थी। 


बावजूद लोगों ने शुक्रवार को मस्जिद के अंदर बगैर सोशल डिस्टेंस का पालन किए नमाज अदा की। बताया कि मस्जिद में समूह में नमाज अदा करने वाले सभी लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 व 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।