लॉकडाउन में राहत: गर्भवती की परेशानी देख सरहद पर पसीजा नेपाली अफसरों का दिल, सपरिवार दिया प्रवेश
महराजगंज के नौतनवा में पांच दिनों से क्वारंटीन किए गए नेपाली नागरिकों में से एक गर्भवती महिला को उसके पति व दो बच्चों के साथ नेपाल में शुक्रवार को एंट्री मिल गई। वहीं दिल्ली से पास लेकर आए जनकपुर के चार लोगों को नेपाली प्रशासन ने प्रवेश की अनुमति दे दी है।
नौतनवांं क्वारंटीन में रखे गए नेपाली नागरिकों में से दस दिन की नवजात की मां को पति व दो बच्चियों के साथ दो दिन पहले ही नेपाल में एंट्री मिल गई थी। इसी क्रम में शुक्रवार दोपहर बाद पांच दिनों से क्वारंटीन में रुकी गर्भवती महिला भगवती परियार, उसके दो बच्चों व पति के साथ नेपाल में प्रवेश की अनुमति मिल गई। नौतनवा सीओ राजू कुमार साव के निर्देश पर एंबुलेंस से इन लोगों को नेपाल भेज दिया गया। इसी क्रम में नेपाल के जनकपुर निवासी चंदर के बहनोई का निधन हो गया था। इसके बाद वह दिल्ली से प्रशासन द्वारा जारी कर्फ्यू पास लेकर बहन व दो भांजियों के साथ आया। सोनौली पहुंचने के बाद अधिकारियों ने नेपाल प्रशासन से बात की और उसे नेपाल में एंट्री मिल गई।
नेपाल में क्वारंटीन एक गर्भवती भारतीय महिला को लाने की कोशिश
नौतनवा सीओ राजू कुमार साव ने बताया कि विषम परिस्थितियों में नेपाली प्रशासन की अनुमति के बाद नेपाल के क्वारंटीन लोगों को भेजा गया। बताया कि नेपाल के क्वारंटीन में एक गर्भवती भारतीय महिला है, जिसे उसके घर तक पहुंचाने के लिए वार्ता चल रही है।